करते हैं WhatsApp कॉलिंग तो जरूर ऑन कर लें ये बटन
कॉल्स के दौरान WhatsApp आपके IP एड्रेस की सुरक्षा करता है.
ये फीचर बाय डिफॉल्ट ऐप में ऑफ होता है.
आपको बता दें कि IP एड्रेस से आपकी अनुमानित लोकेशन को पता किया जा सकता है.
इसे कॉल्स के दौरान प्रोटेक्ट किया जा सकता है.
इसके लिए एंड्रॉयड फोन में वॉट्सऐप ऐप ओपन करें.
फिर Privacy में जाएं.
फिर नीचे आकर Advanced में जाएं.
फिर Protect IP address In calls के बटन को ऑन कर दें.
इससे कॉल की क्वालिटी पर छोड़ा असर जरूर पड़ सकता है.
क्लिक
अब WhatsApp, इंस्टाग्राम में लें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मजा, मेटा AI पहुंचा भारत, जान लें तरीका