चार्ट देखकर कैसे खरीदें शेयर, 2 मिनट में समझें

स्टॉक मार्केट में शेयर खरीदने से पहले एनालिसिस करना जरूरी है.

एनालिसिस दो तरह के होते हैं एक फंडामेंटल तो दूसरा टेक्निकल

टेक्निकल एनालिसिस में शेयरों का प्राइस चार्ट देखा जाता है.

चार्ट पर कैंडल और  पैटर्न देखकर शेयर में तेजी-मंदी का अनुमान लगाया जाता है.

टेक्निकल चार्ट पर शेयरों के प्राइस एक्शन के बारे में पता चलता है. 

चार्ट पर शेयरों का सपोर्ट और रेजिस्टेंस तय किया जाता है. 

जब भी शेयर सपोर्ट प्राइस पर आए तो खरीदी करें.

वहीं, रेजिस्टेंस लेवल आने पर बेंच दें.

अगर शेयर सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल को तोड़ता है तो उसमें क्रमशः मंदी व तेजी आती है.