अपनाएं ये खास टिप्स, गर्मियों में आएगा आधे से भी कम बिजली बिल!

Moneycontrol News April 01, 2024

गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में जल्द ही पंखे, कूलर और एसी भी चलने शुरू हो जाएंगे

महंगाई के दौर में बिजली का ज्यादा बिल लोगों के लिए बड़ी समस्या बन जाएगा

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान से उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप  अपना बिजली बिल आधे से भी कम कर सकते हैं

बिजली की बचत के लिए बल्ब और ट्यूब लाइट की जगह LED का इस्तेमाल करें

Use of LED

उपयोग में न होने पर चार्जर, टीवी, कंप्यूटर और अन्य उपकरणों को अनप्लग करें

Unplug

आपको  इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि AC का तापमान 24 से 25 डिग्री हो. ऐसा करने से आपका बिजली बिल कम आ सकता है

AC Temperature

अपने पंखे को कम बिजली खपत वाले फैन से बदलें. घर में कम बिजली खपत वाले Equipment रखें

Low Electricity

दिन के समय नेचुरल रोशनी का ही इस्तेमाल करें, बल्ब और अन्य लाइट बंद रखें

Natural Light

अगर आप इन तरीकों को अपनाएंगे तो बिजली बिल कम होने की संभावना है