जानिए कैसे कम करें बिजली बिल का बोझ

जानिए कैसे कम करें बिजली बिल का बोझ

क्या आप भी बिजली बिल भरते-भरते परेशान हो गए हैं और आप भी बिल कम करने का ये रास्ता अपना सकते हैं

आज हम एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपना बिजली का बिल कम कर सकते हैं

सोलर पावन की मदद से AC, पानी की मोटर और भी घर के सभी अप्लाएंस जैसे फ्रिज, LED टीवी चला सकते हैं

हम बात कर रहे हैं सोलर पैनल सिस्टम की। इसे लगा आप पैसे बचाने के साथ ही कमाई भी कर सकते हैं

एक सोलर पैनल की शुरुआती कीमत तकरीबन एक लाख रुपये से है। लेकिन इसके फायदे कई हैं

 Luminous के 5 किलोवाट सोलर सिस्टम को लगवाने के खर्चे के बारे में हम डिटेल में बताएंगे

Luminous कंपनी बहुत ही जानी-मानी कंपनी है। जो सोलर के अलावा अन्य इलेक्ट्रिकल डिवाइस भी बनाते हैं

आप 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो यह जानिए कि इससे कितनी बिजली बनती है

5 किलोवाट का सोलर सिस्टम 1 दिन में 20 से 25 Unit बिजली ही बना सकता है

Luminous कंपनी अलग-अलग टेक्नोलॉजी के पैनल बनाती है। आप अपनी जरूरत के अनुसार या अपने बजट के अनुसार सोलर पैनल खरीद सकते हैं