WhatsApp में नहीं चाहिए Meta AI? यूं 1 मिनट में हटाएं

अपने फोन पर वॉट्सऐप खोलें और टॉप राइट में 3 डॉट्स पर टैप करें.

ड्रॉप-डाउन में Settings खोलें. इसके अंदर जाकर Chats पर टैप करें.

इसके भीतर जाकर Chat Backup का ऑप्शन दिखेगा, उसे चुनें. 

वो गूगल अकाउंट चुनें, जहां पुरानी वॉट्सऐप चैट का बैकअप चाहते हैं.

अब अपनी पुरानी वॉट्सऐप चैट का बैकअप प्रोसेस शुरू कर दें. 

बैकअप पूरा होने पर फोन से वर्तमान वॉट्सऐप ऐप uninstall कर दें.

ब्राउजर खोलें और WhatsApp का 2.24.8.4 वर्जन डाउनलोड कर लें.

ऐप इंस्टॉल करने के बाद लॉगिन करें, बैकअप चैट री-स्टोर करें. 

अब आपके वॉट्सऐप से Meta AI चैटबॉट गायब हो चुका होगा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें