WhatsApp अकाउंट हो गया है बैन, तो ऐसे कर सकेंगे रिस्टोर

By Roopali Sharma

Moneycontrol News May 09, 2024

वॉट्सऐप ने IT Rules 2021 के तहत मार्च में लगभग 80 लाख भारतीय अकाउंट को बैन कर दिया है

ऐसे में अगर आपके अकाउंट को भी बैन कर दिया गया है तो आप इसे रिकवर कर सकते हैं

कभी-कभी WhatsApp गलत रिपोर्ट के कारण भी आपका अकाउंट बैन हो जाता है

यहां हम आपको बताएंगे कि गलती से बैन हो गए अपने व्हाट्सएप अकाउंट को कैसे रीस्टोर करें

सबसे पहले अपना वॉट्सऐप अकाउंट खोलें. इसके बाद अपना बैन नंबर दर्ज करें और नेक्स्ट पर टैप करें

ब्लॉक्ड नंबर दर्ज करें और 'अगला' पर टैप करें. इसके बाद सपोर्ट पर टैप करें और 6-अंकीय वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें

अब, रिव्यू एप्लिकेशन भरें और कुछ सहायक जानकारी अपलोड करें

रिव्यू होने के बाद आपका अकाउंट फिर से काम करने लगेगा

ध्यान रहे कि WhatsApp एक अपील में सिर्फ एक ही नंबर को अनबैन करने का रिव्यू करता है

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना Whatsapp अकाउंट अनबैन कर सकते हैं