अगर आप भी फटे दूध को फेंक देती हैं तो रुक जाएं, और बनाएं ये टेस्टी डिश

By Roopali Sharma

Moneycontrol News May 09, 2024

दूध को सही समय पर गर्म न करने से या सही से स्टोर करके ना रखने की वजह से दूध फट जाता है

दूध जब फट जाता है, तो लोग इसे बेकार समझकर तुरंत फेंक देते हैं. लेकिन आप फटे दूध को भी कई तरीके से इस्तेमाल में ले सकते हैं

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दूध फट जाने के बाद भी हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है

आज हम आपको फटे हुए दूध को इस्तेमाल में लेने का सही तरीका बताएंगे

फटे हुए दूध को फेंकने के बजाय आप इसका उपयोग चावल बनाने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए दूध को कपड़े की मदद से छानकर पानी को अलग कर लें

Make Rice

छानने के बाद निकले पानी में और पानी मिलाकर चावल बनाएं. इस पानी  से पकने के बाद चावल काफी टेस्टी बनेगा

फटे हुए दूध से छैना को अलग कर लीजिये.  फिर इसमें प्याज और मिर्च डालकर स्वादिष्ट भुर्जी बनाएं

Make Bhurji

क्या आप जानते हैं कि फटे दूध से आप एक स्वादिष्ट मिठाई बना सकते हैं. जी हां और वो स्वादिष्ट मिठाई छेना है

Make Sweet

सबसे पहले आपको फटे हुए दूध से छेना निकाल लेना है.  फिर इसमें मिर्च और प्याज डालकर पनीर पराठा बनाएं. इन पराठों को आप नाश्ते में खा सकते हैं

Make Paratha

फटे हुए दूध से पनीर बना लें. फिर इसमें प्याज और मिर्च मिलाकर एक टेस्टी सब्जी बना लें. इस सब्जी को रोटी के साथ-साथ पराठे के साथ भी खाया जा  सकता है

Make Panner 

अगर आपके घर में दूध फट गया है और आपका इससे कुछ और बनाने का मन नहीं है,  तो आप इससे अपना ब्‍यूटी ट्रीटमेंट कर सकती हैं. फटे दूध को अपने चेहरे पर अच्‍छे से मसाज करें

Beauty Treatment

फटे हुए दूध में भी कम पोषक तत्‍व नहीं होते. ऐसे में इस दूध को फेंकने बजाए आप इसका इस्‍तेमाल अपने घर के कई कामों में कर सकती हैं