रोज होने वाले जरूरी खर्चों में से बचाएं पैसा
अपनी कमाई और खर्च को लिखें और एनालाइज करना शुरू करें.
रोज-रोज बाहर खाना छोड़ें. सप्ताह या महीने में एक बार में ही काम चलाएं.
जहां बस, मेट्रो या ट्रेन से जा सकें, वहां अपनी गाड़ी स
े कभी मत जाएं.
शॉपिंग करनी है तो डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर का इंतजार करें.
अनाज व जल्दी न खराब होने वाला सामान बल्क में सस्ते में खरीदें.
बिजली बचाने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स अप्लायंसेज का इस्तेमाल
करें.
मोबाइल फोन पर गैर-जरूरी सब्सक्रिप्शन को हटा दें और पैस
ा बचाएं.
कैशबैक या ऑफर देने वाली डिजिटल पेमेंट्स ऐप्स का इस्तेम
ाल करें.
फर्नीचर या भारी सामान सेकेंड हैंड में मिले तो उसे ही ल
ेने का प्रयास करें.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें