Gmail: तय समय पर पहुंचेंगे आपके ई-मेल, जान लें शेड्यूल करने का तरीका

जीमेल दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाता है. 

इसमें ई-मेल को एडवांस में शेड्यूल करने का ऑप्शन भी मिलता है. 

इसके लिए यूजर्स को पहले जीमेल ओपन करना होगा. 

फिर टॉप लेफ्ट से कंपोज पर क्लिक करना होगा. 

फिर अपना ई-मेल क्रिएट करना होगा. 

इसके बाद बॉटम लेफ्ट में सेंड के बगल से डाउन ऐरो पर क्लिक करना होगा. 

फिर Schedule send पर क्लिक करना होगा. 

फिर एक टाइम और डेट को सेट करना होगा. 

फिर शेड्यूल सेंड पर क्लिक करना होगा.