WhatsApp अकाउंट की सिक्योरिटी कैसे रखें टाइट!

वॉट्सऐप अकाउंट की सेफ्टी के लिए कुछ सेटिंग्स बदलनी होंगी.

प्रोफाइल फोटो के लिए Everyone चुनने से बचना चाहिए.

Last Seen और Online स्टेटस को सभी के लिए ON न रखें.

Read Reciept को ऑफ कर सकते हैं, ताकि ब्लू टिक न दिखे.

Groups के लिए सेटिंग ऐसी रखें कि हर कोई Add न कर सके.

बैकअप के लिए एंड टू एंड एन्क्रिप्शन ऑन कर लें.

मैसेज में कोई लिंक मिले तो खोलने से पहले ज़रूर गौर कर लें.

मैसेज पर शक हो जाए तो ब्लॉक और रिपोर्ट कर दें.

वॉट्सऐप की इन सेटिंग्स से आप सिक्योर रह सकते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें