आपकी इन्हीं गलतियों के चक्कर में तो हैंग होता है फोन
फोन हैंग या लैग करता है तो हम उसे पुराना समझने लगते हैं.
कुछ सावधानियों से फोन हैंग की दिक्कत ठीक हो सकती है.
बैकग्राउंड में ऐप्स चल रही हों तो फोन हैंग हो सकता है.
फोन का लैग होना कई बार इशारा होता है कि फोन रिस्टार्ट करें.
सिस्टम अपडेटेड न हो तो भी लैगिंग की दिक्कत होती है.
फोन में कैशे (Cache) भर जाए तो फोन हैंग होने लगता है.
फोन पर अनिमेटेड वालपेपर या स्क्रीनसेवर है तो उसे हटा दें.
फोन की स्टोरेज फुल हो गई हो तो भी फोन हैंग होगा.
जरूरत लगे तो कुछ ऐप्स का लाइट वर्जन यूज करें.