मालमाल कर देगा मखाना, पारंपरिक तरीके से करें इसका बिजनेस
आज हम आपको बताएंगे कि आप मखाने की खेती कर कैसे बना सकते हैं.
मखाना की डिमांड देश में सालों-साल बनी रहती है.
इसका हर सेवन बच्चा हो या बूढ़ा, हर कोई करता है.
देश का 90 फीसदी मखाना बिहार में पैदा किया जाता है.
1 हेक्टेयर में मखाना की खेती में 97000 रुपये की लागत आती है.
इस पर बिहार सरकार की ओर से सब्सिडी मिल जाती है.
पहली फसल के मिले बीज का इस्तेमाल अगली फसल के लिए कर सकते हैं.
1 खेत के मखाना से साल में 3-4 लाख रुपये कमा सकते हैं.
इसका कंद और डंठल भी बाजार में बिक जाता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें