शुरू करें जबरदस्त मुनाफे वाला ये बिजनेस! हर महीने कमाएं लाखों

शुरू करें जबरदस्त मुनाफे वाला ये बिजनेस! हर महीने कमाएं लाखों

दुनिया भर में कॉफी की खपत रोजाना बढ़ती जा रही है

भारत ने भी (Coffee Export) के मामले में साल 2022 में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं

दुनिया में इंस्टेंट कॉफी की बढ़ती मांग का फायदा लेते हुए भारत ने कॉफी बेचकर अरबों रुपये की कमाई की है 

ऐसे में कॉफी की खेती के जरिए बंपर कमाई कर सकते हैं यह नकदी फसल है. इनमें मुनाफा ज्यादा रहता है

कॉफी Production में भारत दुनिया के प्रमुख 6 देशों में शामिल है. केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु भारत के ऐसे राज्य हैं. जहां कॉफी का Production सबसे अधिक होता है

भारत की कॉफी की Quality सबसे अच्छी मानी जाती है. पिछले साल भारत ने 4 लाख टन से ज्यादा कॉफी का Export किया है

देश में कॉफी की कई किस्में उगाई जाती हैं. केंट कॉफी भारत की सबसे पुरानी कॉफी मानी जाती है

अरेबिक कॉफी High Quality वाली कॉफी मानी जाती है इसका Production भी भारत में ही होता है

छायादार स्थानों पर ही इसकी खेती से अच्छी उपज मिलती है. कॉफी की खेती के लिए अधिक सिंचाई की जरूरत नहीं होती है

इसके लिए Temperate जलवायु सबसे अच्छी होती है. तापमान 18 से 20 डिग्री तक सबसे अच्छा माना जाता है 

दोमट मिट्टी में कॉफी की पैदावार सबसे ज्यादा होती है. जून से जुलाई का महीना इसकी बुवाई के लिए सबसे बेहतर माना जाता है

कॉफी की फसल एक बार लगने के बाद सालों तक इससे पैदावार मिलती है. इसकी फसलों से लगभग 50 से 60 सालों तक कॉफी के बीजों की पैदावार होती है

एक एकड़ जमीन में करीब 2.5 से 3 क्विंटल तक कॉफी के बीजों की पैदावार होती है

ऐसे में किसान इसकी खेती कर बंपर कमाई कर सकते हैं