हर दिन 5 लीटर दूध देती है ये बकरी, जानिए कीमत
By Roopali Sharma
Moneycontrol News August 21, 2024
अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो बकरी पाल सकते हैं. इसमें ना तो ज्यादा जगह की जरूरत है और ना ही पैसों की
पिछले कुछ दिनों में बकरी पालने का बिजनेस तेजी से बढ़ा है. इसे ना सिर्फ मांस बल्कि दूध के लिए पाला जाता है
आज हम एक ऐसी बकरी के बारे में बता रहे हैं जिससे आपको एक दिन में 5 लीटर तक दूध मिल पाएगा
अगर आप सही नस्ल की बकरी पालते हैं तो कुछ ही साल में आपका ये बिजनेस लाखों का पहुंच सकता है
बीटल नस्ल की बकरी सबसे ज्यादा 5 लीटर दूध देती है. यह पंजाब की सबसे मशहूर नस्ल है. इस नस्ल की बकरी की कीमत 25,000 रुपए तक है
दूसरी होती हैं करोली नस्ल की बकरियां जो हर दिन डेढ़ लीटर दूध देती हैं. इसकी कीमत 15,000 से 20,000 रुपए है
सोजत नस्ल की बकरियां भी काफी ज्यादा दूध देती हैं. राजस्थान के नागौर, पाली, जैसलमेर और जोधपुर में इसे पाला जाता है
लेकिन अगर आप मांस के साथ-साथ दूध देने वाली बकरी खोज रहे हैं तो सबसे बेहतर है सिरोही नस्ल की बकरियां