प्लेन में कान बंद हो जाने से रोने लगते हैं बच्चे? अपना लें ये शानदार ट्रिक
बच्चों को फ्लाइट में रोने से उनके माता-पिता तो परेशान होते ही हैं,
साथ में अगल-बगल बैठे लोगों को भी काफी उलझन होती है.
फ्लाइट में कान बंद होने की वजह से बच्चे ज्यादा रोने लगते हैं.
एक फ्रीक्वेंट फ्लायर ने बच्चों को शांत करने की गजब की ट्रिक बताई है.
बड़े अपने साथ च्युइंग गम या टॉफी ला सकते हैं जिसे चबाने से कान बंद नहीं होंगे.
पर छोटे बच्चों को च्युइंग गम-टॉफी देना मुमकिन नहीं है.
माता-पिता बच्चों का पैसिफायर, यानी प्लास्टिक का चूसने वाला खिलौनाा रख सकते हैं.
फ्लाइट में आने से पहले वो उसमें चीनी जैसी कोई मीठी चीज लगा दें.
बच्चे के रोते ही खिलौना मुंह में लगा दें. इससे वो उसे चूसेगा और कान खुल जाएंगे.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें