क्या आप भी हो जाते हैं छोटी-छोटी बातों पर Emotional ?

Moneycontrol News April 19, 2024

By Roopali Sharma

Emotional होना कोई बुरी आदत नहीं है, लेकिन जिन लोगों में जरूरत से ज्यादा Sentimentality होती है वे अक्सर कुछ  गलतियां कर बैठते हैं

जिस कारण उनकी Personality पर बुरा प्रभाव पड़ता है

आज हम आपको बताएंगे कि भावुक लोग ऐसी कौन सी गलतियां करते हैं, जिससे उनकी Personality पर नकारात्मक असर पड़ता है

भावुक लोग काफी जजमेंटल होते हैं. उन्हें हर बात पर दूसरों को जज करने की आदत होती है, जिसकी वजह से उनकी पर्सनैलिटी पर नेगेटिव प्रभाव पड़ता है

भावुक लोग दूसरों की बात को ध्यान से नहीं सुनते और बात-बात पर जल्दी गुस्सा हो जाते हैं

भावुक लोगों में इमोशनल इंटेलीजेंस की कमी होती है. ऐसे लोग कई बार दूसरों की भावनाओं को गलत तरीके से ले लेते हैं, जिसके कारण उनके रिश्ते भी बिगड़ने लगते हैं

भावुक लोग अपनी Criticism सहन नहीं कर पाते और हर बात को पर्सनली ले लेते हैं, जिसके कारण लोग उनसे कुछ भी कहने से डरने लगते हैं

जो लोग अधिक भावुक होते हैं वे अपनी भावनाओं को आसानी से किसी के सामने व्यक्त नहीं कर पाते हैं, जिसके कारण कई बार लोग उन्हें गलत समझ लेते हैं

कुछ लोगों में ये आदत होती है कि वो किसी की तुलना किसी अन्य व्यक्ति से  करते हैं. ये बिलकुल गलत है. ऐसा नहीं करना चाहिए