बालों में हाथ फेरते है मुट्ठी में आ जाते है बाल तो अपनाएं ये नेचुरल तरीके
Moneycontrol News June 21, 2024
By Roopali Sharma
मौसम में बदलाव, शरीर में पोषण की कमी, सही तरह से बालों की देखरेख ना करना, प्रदूषण, कोई हेल्थ कंडीशन या फिर स्ट्रेस बालों के झड़ने का कारण बन सकता है
बालों के झड़ने का कारण
ऐसे में आप बालों की ग्रोथ बढ़ाने और घना बनाने के लिए कुछ बेहतरीन घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं
बालों को बढ़ाने के लिए
ये नुस्खे ऐसे हैं जिन्हें आयुर्वेद में भी कारगर माना गया है. जैसे- कांटों से भरा एलोवेरा का पौधा, हमारे बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है
एलोवेरा का पौधा
आइए जानते हैं एलोवेरा बालों की किन समस्याओं में कारगर है. साथ ही हेयर फॉल को रोकने में ये कैसे मददगार है
हेयर फॉल को रोकने में मददगार
स्कैल्प की स्किन पपड़ीदार और लाल होने पर वहां बहुत ज़्यादा खुजली होती है. ऐसी कंडीशन में एलोवेरा जेल लगाएं. कूलिंग गुणों से भरपूर ये जेल स्कैल्प को कूलिंग प्रदान करता है
खुजली से मिलेगा आराम
ऐसी स्थिति में एलोवेरा किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है. एलोवेरा के जेल से बालों का मसाज करें. मसाज के बाद बालों को शैम्पू से धो लें. इससे डैंड्रफ कुछ ही दिनों में दूर होगा
डैंड्रफ होगा दूर
एलोवेरा का इस्तेमाल बालों के झड़ने को कम करने और स्कैल्प को हेल्दी बनाने के लिए किया जाता है. इसके रेगुलर इस्तेमाल से धीरे धीरे आपके बाल जड़ से मजबूत होने लगंगे
बाल जड़ों से होंगे मजबूत
अगर आपके बाला बहुत ज़्यादा झड़ रहे हैं तो 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर इसे हेयर पर लगाएं. कुछ मिनट के बाद बालों को धोएं. इस नुस्खे को आज़माने से हेयर फॉल कम होगा