आपकी बिना इजाजत नहीं डाउनलोड हो सकेंगे रील्स, जानें तरीका

इंस्टाग्राम में अब रील्स को सीधे डाउनलोड किया जा सकता है.

ऐप में डाउनलोडिंग को बंद करने का भी ऑप्शन देता है.

सबसे पहले रील पोस्ट करने से पहले More Options पर जाएं.

फिर Advanced settings पर टैप करें.

फिर Allow people to download your Reels के टॉगल को ऑफ कर दें.

आपको बाकी रील्स के लिए इस ऑप्शन को ऑन/ऑफ करने का ऑप्शन भी मिलेगा.

आप बैक कर अपनी रील पर वापस आ सकते हैं.

अकाउंट को प्राइवेट कर भी रील्स को डाउनलोड होने से बचा सकते हैं.

डाउनलोड होने वाली रील में वाटरमार्क और आपका यूजरनेम भी नजर आएगा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें