फोन नहीं होगा हैंग, चलेगा मक्खन की तरह, अपनाएं ये टिप्स

मल्टीटास्किंग के दौरान फोन हैंग होने पर लोग परेशान हो जाते हैं.

पुुराने स्मार्टफोन में हैंग होने की समस्या ज्यादा होती है.

Circled Dot
Circled Dot

यदि आपका फोन हैंग हो रहा है तो इसे रिस्टार्ट कर दें.

Circled Dot

एक और उपाय यह है कि पुरानी ऐप्स को अपडेट कर दें.

Circled Dot

सिस्टम में caches ज्यादा होने से फोन ठीक से नहीं चलता. इन्हें डिलीट कर दें.

Circled Dot

फोन से काम न आने वाले ब्लॉटवेयर ऐप्स को भी डिलीट कर दें.

Circled Dot

स्टोरेज फुल होना भी फोन को हैंग करता है ऐसे में स्टोरेज को खाली कर दें.

Circled Dot

चेक कर लें कि फोन अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर काम कर रहा हो.

Circled Dot

सबकुछ करने पर भी काम न चले तो फैक्ट्री रिसेट करके देख लें.