पके आम को लम्बे समय तक स्टोर करें इन आसान तरीकों से
Moneycontrol News July 05, 2024
By Roopali Sharma
गर्मियां शुरू होते ही फलों का राजा आम, बाजार में हर जगह नजर आने लगता है. पीले मीठे रसीले आम का स्वाद बच्चों से लेकर बड़े लोगों तक को बेहद पसंद होता है
फलों का राजा आम
आम का सेवन लोग बाकी फलों की तरह काटकर खाने से लेकर आइसक्रीम, मैंगो शेक जैसी चीजें बनाकर भी करते हैं
आम का सेवन
आम के शौकीनों के लिए समस्या तब हो जाती है जब आम का सीजन निकल जाने के बाद उन्हें मैंगो का स्वाद चखने के लिए नहीं मिलता है
आम के शौकीन
अगर आप भी मैंगो की फ्रेशनेस को लंबे समय तक स्टोर करके रखना चाहते हैं या फिर आम खरीदकर ले आए हैं और उन्हें खराब होने से बचाना चाहते हैं तो ये किचन हैक्स आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकते हैं
लंबे समय तक स्टोर
यदि आपके खाने से ज्यादा आम घर पर हैं, तो आप इसे स्टोर करके रख सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको ऐसे आम को चुनकर अलग करने की जरूरत है, जो पके होने के बावजूद टाइट हो
स्टोर करने के लिए चुनें ऐसे आम
स्टोर करने के लिए पके आम को छीलकर बड़े टुकड़ों में काट लें. फिर एक एयर टाइट कंटेनर में आम के टुकड़े और शक्कर डालकर फ्रिज में स्टोर कर लें. ऐसा करके आप 1-2 महीनों तक पके आम का लुत्फ उठा सकते हैं
आम काटकर करें स्टोर
पके आमों को लंबे समय तक फ्रेश बनाए रखने के लिए उन्हें फ्रिज में भी स्टोर करके रखा जा सकता है. फ्रिज में आम 6 दिनों तक चल सकते हैं
फ्रिज में करें स्टोर
आम को स्टोर करने का सबसे अच्छा तरीका उसे आइस क्यूब बनाकर स्टोर करना होता है. इस टिप को फॉलो करने के लिए आप मैंगो की प्यूरी बनाकर उसे आइस ट्रे में भरकर फ्रीज कर लें
आइस क्यूब बनाकर करें स्टोर
अगर आपके पास फ्रिज नहीं है और आप आम को कुछ दिन तक स्टोर करके रखना चाहती हैं तो आम को पेपर बैग में रख सकते हैं. पेपर बैग एक्स्ट्रा मॉश्चर को सोखकर उसे जल्दी सड़ने से रोकता है