मानसून में ऐसे करें पौधों की देखभाल  

पौधे लगाने के लिए मानसून को बेस्ट सीजन माना जाता है. 

कई बार बारिश के मौसम में पौधे सड़ने भी लग जाते हैं.   

कुछ आसान तरीकों से पौधों को सुरक्षित रखा जा सकता है. 

पौधों में ज्यादा पानी न भरने दें, इससे जड़ें कमजोर हो सकती हैं.   

 प्लांट रखने के लिए धूप व हवा वाली जगह का चुनाव करें.  

कीड़े प्लांट्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं, कीटनाशक डालें.  

सेफ रखने के लिए प्लांट्स पर प्लास्टिक की छेद वाली चादर डालें. 

समय-समय पर पौधों में फर्टिलाइजर्स का छिड़काव भी करते रहें.  

पौधों में खाद डालने के लिए सुबह का समय बेहतर रहता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें