ऑयली हेयर की ऐसे करें देखभाल
ग्रीसी हेयर से सिर में डैंड्रफ हो सकता है.
ऑयली स्कैल्प से संक्रमण भी हो सकता है.
ऑयली बालों को खास केयर की जरूरत पड़ती है.
हफ्ते में कम से कम 2 दिन माइल्ड शैम्पू से बाल धोएं.
कंडीशनर को बालों के निचले हिस्से पर ही लगाएं.
ऑयली बालों के लिए एलोवेरा टोनर का इस्तेमाल करें.
बाल धोने के बाद विनेगर पानी से बालों को गीला करें.
बालों में सिलिकॉन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें.
समय-समय पर हेयर ब्रश या कंघी को साफ करें.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें