राहु-केतु, शनि के दुष्प्रभाव से बचाएगा काला धागा!

 काला धागा बांधने से महिलाओं को कई फायदे हो सकते हैं.

महिलाएं काला धागा किस पैर में और कब पहन सकती हैं?

काला धागा धारण करने के बारे में जानेंगे पं. आलोक पाण्ड्या से.

 महिलाएं, कन्या काला धागा बाएं पैर में शनिवार को धारण करें. 

 काला धागा शनि देव का प्रतिनिधित्व करता है.

इसे बांधने से बुरी नजर, नकारात्मकता से मुक्ति मिलती है. 

शनिवार को शनिदेव को अपनी परेशानी बता कर काला धागा पहनें.

महिला के विवाह में देरी होने पर काला धागा धारण करना चाहिए.

कुंडली में राहु-केतु, शनि की स्तिथि ख़राब है तो काला धागा पहनें.