⁠मुरझाई तुलसी को ऐसे करें फिर से जिंदा 

Vividha Singh

Burst

मुरझाई हुई तुलसी की सूखी पत्तियों और डंठलों को हल्के हाथों से हटा दें. 

तुलसी के पौधे को ज्यादा धूप या छांव में न रखें, सुबह की हल्की धूप सबसे बेहतर होती है. 

ज्यादा या बहुत कम पानी देने से बचें, रोज सुबह हल्का गीला रखें. 

अगर मिट्टी सख्त हो गई है तो इसे मुलायम करें या नई मिट्टी डालें. 

ऑर्गेनिक खाद डालने से तुलसी को नई ऊर्जा मिलेगी और पत्तियां फिर से हरी होंगी.

पौधे पर कीड़े लगने से बचाने के लिए नीम के पत्तों का पानी छिड़कें. 

गमले में पानी जमा न होने दें, इससे जड़ें खराब हो सकती हैं. 

अगर पौधा पूरी तरह मुरझा गया हो तो उसकी टहनी से नया पौधा लगाएं.