AC से निकलने वाले पानी को वेस्ट समझ कर ना  फेंके!

Moneycontrol News July 17, 2024

By Roopali Sharma

उमस भर गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, मानसून शुरू होने के साथ ही कई लोगों को उमस का सामना करना पड़ता है. इससे राहत पाने के लिए लोग AC का यूज करते हैं

उमस भरी गर्मी शुरू

इस मौसम में AC से पानी ज्यादा मात्रा में निकलता है. अधिकांश लोग एसी से निकलने वाले पानी को फालतू समझते हैं और इसे बहाकर बर्बाद कर देते हैं

 AC से लगातार पानी निकलता रहता है

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एसी से निकलने वाला पानी काफी यूजफुल होता है. आप इसका कई जगहों पर शानदार तरीके से इस्तेमाल कर सकते  हैं

बड़े काम का AC का पानी

आज आपको AC से निकलने वाले पानी के बारे में बताने जा रहे हैं. यह पानी बड़े काम का है और इसे स्टोर करने का खास तरीका भी बताने जा रहे हैं

स्टोर करने का खास तरीका

AC से निकलने वाले पानी को आप कपड़ों की धुलाई या फिर घर की सफाई आदि में इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही इसे बर्तन की धुलाई में भी यूज कर सकते हैं

AC का पानी यहां करें यूज

AC से निकलने वाले पानी को आप बाल्टी आदि में स्टोर कर सकते हैं. बाद में जरूरत पड़ने पर उसे इस्तेमाल कर सकते  हैं

बाल्टी में भी करें स्टोर 

  AC से निकलने वाले पानी को आप पौधे में डालने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं

पौधे में डालें इस पानी को 

AC से निकलने वाला पानी का साफ होता है, ऐसे में इस पानी को कूलर आदि में इस्तेमाल किया जा सकता है. कई लोग कूलर में बोरिंग का खारा पानी डालते हैं, जिसकी वजह से उसमें जंग लग जाती है

कूलर में करें इस्तेमाल 

आप एसी के पानी को इन जगहों पर इस्तेमाल कर सकते हैं.  इन  तरीकों को अपना कर पानी के वेस्टेज को कम कर सकते हैं

पानी के वेस्टेज को करें कम