Face की ढीली स्किन टाइट करे बस इस एक उपाय से!

Moneycontrol News August 24,  2024

By Roopali Sharma

इन दिनों लोग अपनी स्किन केयर को लेकर काफी ज्यादा एक्टिव हो गए हैं. चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए आप कई तरह के सीरम काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं

जिसमें से एक हैVitamin E Capsules. इसका इस्तेमाल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है

इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो फ्री रेडिकल्स से होने वाले स्किन डैमेज और स्किन को रिपेयर करने में भी मदद करता है

लेकिन इसका फायदा आपको सही से मिले इसके लिए जरूरी है कि आप इसको इस्तेमाल करने के सही तरीके के बारे में जानते हों

विटामिन ई कैप्सूल में एलोवेरा को मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर ग्लो बढ़ने लगता है

एलोवेरा में विटामिन E  के कैप्सूल मिलाने के बाद इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा कोमल होती है. इसमें मौजूद फैटी एसिड और एंजाइम स्किन में निखार लाते हैं

जवां और ग्लोइंग त्वचा के लिए एलोवेरा जेल और विटामिन E कैप्सूल का  इस्तेमाल करें. इससे स्किन में नमी तो बरकरार रहती ही है और त्वचा भी टाइट होती है

झुर्रियों से बचने के लिए रात को सोने से पहले आप विटामिन ई कैप्सूल से स्किन की मसाज कर सकती हैं

अगर आप रात में सोने से पहले विटामिन E  कैप्सूल चेहरे पर लगाते हैं, तो सुबह आपका चेहरा गजब का ग्लो करता है