क्या एलोवेरा जेल से चेहरे की झुर्रियां हो जायेंगी गायब!

Moneycontrol News April 10, 2024

By Roopali Sharma

बढ़ती उम्र के साथ स्किन ढीली और नाजुक हो जाती है, जिसके कारण चेहरे पर झुर्रियां नजर आने लगती है

ऐसे में इस परेशानी को जड़ से खत्म करने के लिए आप देसी नुस्खों की मदद ले सकते हैं

 आप एलोवेरा में कुछ चीजों को शामिल करने चेहरे पर लगा सकते हैं

एलोवेरा का इस्तेमाल स्किन की कई सारी समस्याओं को दूर करने और खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए किया जाता है

 लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप एलोवेरा में कुछ चीजों को मिलाकर लगाते हैं, तो यह झुर्रियों में काफी मददगार होता है

आइए जानते हैं कैसे और किस चीज के साथ इसका इस्तेमाल करना है

सुंदर और चमकदार स्किन के लिए आप एलोवेरा के साथ पपीता पीसकर चेहरे पर लगा सकते हैं. इस पैक से झुर्रियां को खत्म होती हैं

Papaya

स्किन शाइनी और हेल्दी बनाए रखने के लिए एलोवेरा के साथ शहद को मिक्स करके लगाना चाहिए. इससे स्किन पर गजब का निखार और कसाव आता है

Honey

एलोवेरा के साथ दही को मिक्स करके लगाने से भी झुर्रियों की छुट्टी हो जाती है. साथ ही यह पैक स्किन को सॉफ्ट मी बनाता है

Curd

केला साथ एलोवेरा जेल भी आपकी  ढीली त्वचा को कस सकता है और साथ हीडार्क सर्कल को भी हटा सकता है

Banana

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं