काले हो गए केले के छिलकों को ऐसे करें यूज़!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News August 14, 2024

केला

केला सेहत के लिए फायदेमंद होता है. इसमें कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को स्वस्थ बनाने में मदद करता है

केले के छिलके

केले का इस्तेमाल सभी खाने के लिए करते हैं. इसके बाद उनके छिलकों को बेकार समझकर फेंक दिया जाता है. लेकिन बेकार समझ कर फेंके जाने वाले ये छिलके बहुत ही काम के होते हैं

छिलके का इस्तेमाल

आज हम आपको केले के छिलके के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं. इसे जानने के बाद आप केले के छिलकों को फेंकने की बजाय उन्हें संभाल कर रखने का काम करेंगे

कैसे करें तांबे के बर्तन साफ

इसके लिए केले के छिलकों को छोटा-छोटा काटकर पानी में डालकर उबाल लें. अब इस पानी में तांबे के बर्तनों को कुछ समय के लिए रखें. फिर ब्रश की मदद से इसे साफ करें

साफ करें चिकनाई 

केले के छिलकों को पानी में उबालकर छिलकों को निकालकर अलग कर लें. अब पानी में चिकने बर्तन को डाल रखें. थोड़ी देर बार इसे साबुन और ब्रश की मदद से साफ करें

पौधों के लिए खाद

केले के छिलकों को काटकर पानी की बोतल में डाल दें.  इसे 10 दिन तक रखें और फिर पौधों में उन्हें डाल दें. इससे पौधों की ग्रोथ काफी तेजी से होगी और उन्हें पर्याप्त पोषण मिलेगा

चांदी की चीजें चमकाएं

चांदी की चीजों को चमकाने के लिए केले के छिलकों को पेस्ट बना लें.  इसे कपड़े की मदद से बर्तन या चांदी की चीजों पर रगड़ें. इस तरह चांदी की चीजें आसानी से साफ हो जाएंगी

जूते चमकाएं

केले के छिलकों को जूतों पर रगड़ने से वह चमक जाते हैं.  यह घरेलू तरीका बहुत ही आसान और सरल है. इसकी मदद से जूते कम समय में जल्दी साफ हो जाएंगे

बड़ा फायदेमंद

ये जानकर आपको हैरानी होगी कि सिर्फ केला ही नहीं उसका छिलका भी आपके लिए बड़ा फायदेमंद है. तो केले के छिलकों को आप ऐसे अपने घर को चमकाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं