क्‍या वाकई Beer से बाल धोने से बनते हैं लंबे और मजबूत?

by Roopali Sharma | SEP 18, 2024

बियर में कैल्शियल, प्रोटीन, सेलेनियम, आयरन और विटामिन ई जैसे तत्व पाये जाते हैं, जो बालों की केयर करने के लिए बेस्ट होते हैं

आजकल मार्केट में बियर शैंपू भी आने लगे हैं लेकिन कुछ लोग बियर से ही बालों को धोना पसंद करते  हैं

बियर से बालों को धोने से ये शाइन, सॉफ्ट और मजबूत होते हैं.  इसके अलावा भी कुछ फायदे हैं, हम आपको बताने जा रहे हैं

बियर से बाल धोने से आपको डैंड्रफ से परमानेंट छुट्टी मिल जाएगी. इसमें मौजूद सेलेनियम स्कैल्प को क्लीन रखने में मदद करता है

Dandruff

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बियर से बालों को धोने से हेयर ग्रोथ होती है और बाल काले व घने होते हैं

Hair Growth

बियर को एक कप में निकाल लें और इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें. इससे बियर नीचे बैठ जाएगी और ये नुकसान नहीं करेगी

How To Use

शैंपू की तरह ही बालों में बियर लगाकर 10 मिनट मसाज करें.  फिर साधारण पानी से बालों को धो लें

Method

बियर से बालों को धोने के बाद कंडीशनर न लगाएं.  बियर से ही आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी हो जाएंगे

Don't Use Conditioner