कॉफी से आसान होगी क्लीनिंग, ऐसे करें इस्तेमाल

कॉफी लोगों के लिए एनर्जी बूस्टर का काम करती है.

कॉफी का इस्तेमाल सिर्फ ड्रिंक तक सीमित नहीं है.

घर के कई कामों में कॉफी मददगार हो सकती है.

कॉफी में नींबू, पानी डालकर यूज करने से कांच के बर्तन चमक जाएंगे.

वूडेन फर्नीचर का दाग मिटाने के लिए कॉफी में पानी-चीनी मिलाकर रगड़ें.

गर्म पानी में कॉफी मिलाकर सिंक पर डालें, ब्रश से रगड़कर साफ कर लें.

सिंक की पाइप साफ करने के लिए गर्म पानी में कॉफी मिलाकर डालें.

कॉफी, गर्म पानी का घोल बनाकर बाथरूम में रखने से स्मेल नहीं आएगी.

इस तरह कॉफी यूज करके घर को चमकदार, दुर्गंध मुक्त रख सकते हैं.