Gmail: बहुत कम लोग जानते हैं ये 'सीक्रेट' फीचर
जीमेल में एक कॉन्फिडेंशियल मोड यूजर्स को ऑफर किया जाता है.
इस मोड के जरिए यूजर्स गोपनीय जानकारियों को सुरक्षित तरीके से भेज सकते हैं.
इस मेल को पासवर्ड द्वारा प्रोटेक्ट किया जा सकता है.
साथ ही इसे कॉपी, फॉर्वर्ड, प्रिंट या डाउनलोड भी नहीं किया जा सकता है.
इसे एक्सेस करने के लिए यूजर्स को जीमेल ओपन कर कंपोज में क्लिक करना होगा.
इसके बाद बॉटम राइट में दिख लॉक आइकन पर क्लिक करना होगा.
फिर पॉप-अप विंडो से एक्सपायरेशन डेट और पासकोड सेट करना होगा.
फिर सेव पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद यूजर्स ई-मेल को सुरक्षित तरीके से सेंड कर सकते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें