घर पर इस तरह बनाएं ऑर्गेनिक खाद
मिट्टी-पानी के साथ पौधों को खाद की जरूरत भी होती है.
शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं
बाजार की खाद महंगी और केमिकल युक्त होती है.
किचन की बेकार चीजों से घर पर ऑर्गेनिक खाद बना सकते हैं.
फलों-सब्जियों के छिलके खाद बनाने के लिए इस्तेमाल करें.
सूखे पत्तों को फर्टिलाइजर के लिए उपयोग कर सकते हैं.
अख़रोट के छिलके, अंडे की ट्रे, कार्डबोर्ड से खाद बना सकते हैं.
खाद बनाने के लिए लगभग 14 इंच गहरा एक कंटेनर लें.
सभी बेकार चीजें कंटेनर में डालें, ऊपर से थोड़ी सी मिट्टी या गोबर डालें.
तीन हफ्ते तक इसको ऐसे ही रहने दें, खाद बनकर तैयार हो जाएगी.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें