खाने के साथ इन कामों को भी आसान बनाता है नींबू

घर के किचन में प्रयोग होने वाली चीजों में नींबू भी एक है.

 खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ अन्य काम भी आ सकता है.

इसके प्रयोग से आप किचन के काम आसान कर सकते हैं.

नल की जंग पर नींबू में चूना मिलाकर रगड़ने से चमक आएगी.

किचन सफाई के लिए पानी में नींबू का रस डालकर यूज करें.

गर्म पानी में नींबू रस का डालकर स्लैब के दाग छुड़ा सकते हैं.

गुनगुने पानी में नींबू रस डालकर सब्जियां साफ कर सकते हैं.

मक्खियां भगाने के लिए पानी में नींबू रस-बेकिंग सोडा यूज करें.

नींबू रस और कास्टिक सोडा से किचन का कपड़ा साफ करें.