संतरे का छिलका बेकार समझकर ना फेकें, यूं बनाएं छिलके कों Usefull
Moneycontrol News April 05, 2024
संतरे खाने के बाद अगर उसके छिलकों को आप भी आजतक फेंकते आ रहे हैं, तो उन्हें स्टोर करना शुरू कर दीजिए
क्योंकि इन छिलकों की मदद से आपके घर के कई काम आसान हो सकते हैं
संतरा केवल सेहत के लिए ही नहीं बल्कि यह आपके घर में साफ सफाई के लिए भी काम आता है
आइए आज हम आपको बताते हैं पानी में संतरे के छिलके उबालने से क्या होता है?
इन बेकार से दिखने वाले छिलकों की मदद से बाथरूम और किचन के नल भी साफ किए जा सकते हैं. इससे सभी दाग आसानी से साफ हो जाएंगे
Clean Faucet Stains
संतरे के पानी को एक स्प्रे बॉटल में भर लें और इसे शीशे पर स्प्रे करके कॉटन के कपड़े से साफ करें. इससे आपके शीशे नए से चमकेंगे
Glass Cleaning
जली हुई
कड़ाही
में पानी और संतरे के छिलके डालकर उबालें. इसके बाद इसमें लिक्विड सोप डालकर उसे स्क्रबर से रगड़ें
Cleaning Burnt Utensil
अगर आपके गार्डन में बहुत ज्यादा कीड़े आते हैं और आपके पौधों को खराब कर देते हैं, तो संतरे के छिलके आपके काम आ सकते हैं
Useful In Gardening
संतरे के छिलके
के पानी से आप भी इन कामों को आसान बना सकते हैं