पहली बार ऐसे इस्तेमाल करें विटामिन सी सीरम
स्किन केयर में विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल काफी आम है.
सीरम यूज करते समय कुछ चीजें याद रखना जरूरी होता है.
हेल्थलाइन के अनुसार सीरम यूज करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.
कान के पीछे सीरम लगाकर 24 घंटे बाद रिएक्शन देखें.
दिक्कत न होने पर ही सीरम लगाएं, पहले फेस को क्लीन व टोन करें.
सीरम लगा कर कुछ देर छोड़ें, फिर स्किन को मॉइस्चराइज़ करें.
सीरम का इस्तेमाल दिन में एक या दो बार तक कर सकते हैं.
पिगमेंटेशन कम करने में विटामिन सी सीरम मदद करता है.
सीरम से डार्क सर्कल सही होते हैं और स्किन में ग्लो आता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें