शेयर बाजार में नुकसान से बचाएगा ZERODHA ऐप का ये फीचर
शेयर बाजार में हर निवेशक फायदा चाहता है.
लेकिन, अपनी गलतियों के कारण अक्सर नुकसान उठाता है.
ब्रोकिंग फर्म जेरोधा अपने ऐप में एक नया फीचर लेकर आया है.
इसकी मदद से शेयरों में होने वाले नुकसान पर काबू पाया जा सकता है.
जिरोधा ने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म काइट पर ‘प्राइवेसी मोड’ फीचर पेश किया है.
यह फीचर ओवरट्रेडिंग की आदत को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है.
ओवरट्रेडिंग यानी जरूरत से ज्यादा ट्रेड लेना एक बुरी आदत है.
ट्रेडिंग ऐप पर प्रॉफिट एंड लॉस देखकर लोग लगातार ट्रे़ड लेते हैं.
इस समस्या पर काबू के लिए ज़ेरोधा ने प्राइवेसी मोड लॉन्च किया है.
ये भी पढ़ें- 2 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल, फिर भी ये देश गरीब