कॉर्सेट ब्लाउज की फिटिंग खराब? तो कमाल के हैं ये हैक्स

by Roopali Sharma | OCT 28, 2024

Image Credit: Google

Image Credit: Google

कॉर्सेट ब्लाउज पहनते समय उसे सही जगह पर बनाए रखना थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता है. ये बार-बार नीचे खिसकता रहता है

Image Credit: Google

अगर आपको भी ढीले कोर्सेट ब्लाउज़ की समस्या है, तो इस कमाल के हैक से ब्लाउज़ की फिटिंग को सही किया जा सकता है

Image Credit: Google

बस्टियर ब्लाउज के अंदरूनी हिस्से पर सिलिकॉन स्ट्रिप्स लगाएं.  ये आपकी त्वचा से चिपककर ब्लाउज को खिसकने से रोकते हैं

Using Silicone Strips

Image Credit: Google

टेलर से ब्लाउज के अंदर इलास्टिक बैंड लगवा सकते हैं, जिससे यह ज्यादा फिक्स रहेगा और आपको पहनने में भी कंफर्टेबल लगेगा

Elastic Band

Image Credit: Google

ब्लाउज में हुक लगवाकर Transparent Straps जोड़ सकते हैं. इससे सपोर्ट मिलता है और ब्लाउज नीचे नहीं खिसकता

Transparent Straps

Image Credit: Google

अगर बस्टियर ब्लाउज में पैडिंग नहीं है, तो हल्की ब्रा पहनें जो ब्लाउज को जगह पर बनाए रखे और एक्स्ट्रा सपोर्ट दे

Using a Bra & Padding

Image Credit: Google

ड्राई शैम्पू की हल्की परत स्किन पर स्प्रे करें जहां बस्टियर टिका हो.  इससे ग्रिप बढ़ेगी और ब्लाउज फिसलेगा नहीं

Dry Shampoo Spray

Image Credit: Google

बस्टियर को स्किन पर अच्छी तरह से फिक्स करने के लिए फैशन टेप या डबल-साइडेड टेप लगाएं.  इससे ब्लाउज जगह पर फिक्स रहता है

Double-Sided Tape