श्री कृष्ण धाम का नाम कैसे पड़ा वृंदावन?

वृंदावन प्राचीन समय से ऋषि मुनियों की तपस्थली रही है.

लेकिन इसका नाम वृंदावन कैसे रखा गया?

मुड़िया संत राम कृष्ण दास बताते हैं कि,

सनातन गोस्वामी यहां चैतन्य महाप्रभु के आदेशानुसार आए थे.

उन्हें यहां का शांत वातावरण तपस्या के लिए उचित लगा.

सनातन गोस्वामी जब वहां बैठकर तपस्या कर रहे थे, 

तो उन्हें तुलसी की महक ने अपनी ओर आकर्षित किया.

वृंदा का अर्थ है तुलसी का वन होता है, जिसके बाद...

...सनातन गोस्वामी ने इस स्थान को वृंदावन नाम दे दिया.