इस हनुमान मंदिर में स्थातिप है 751 Kg का गदा

आज हम आपको एक खास मंदिर के बारे में बताएंगे.

ये रायबरेली के गजनीपुर गांव में है.

ये अद्भुत हनुमान मंदिर बेहद अनोखा है.

ये स्थान कष्टभंजन देव के नाम से जाना जाता है.

इस मंदिर 2012 में धर्मेश प्रताप यादव ने बनाया था.

धर्मेंद्र ने पिता की इच्छा पूरा करते हुए इसे बनवाया था.

मंदिर का निर्माण गुजराती शैली में किया गया है.

यहां हनुमान जी का मुकुट सोने का है.

यहां मुख्य द्वार पर 751 KG का स्टील का गदा है.