यहां जिंदा इंसान की चढ़ती थी बलि, अब बना पर्यटन स्थल 

बिहार के पश्चिम चम्पारण ज़िले में देवी मां का एक फेमस मंदिर है. 

वाल्मीकिनगर के इस मंदिर में कभी मानव की बलि दी जाती थी.  

यह मंदिर नर बलि की वजह से ही नर देवी मंदिर के नाम से विख्यात है. 

वाल्मिकी भ्रमण के टूर ऑपरेटर शुभम ने इस पर जानकारी दी है. 

इस मंदिर की स्थापना राजा जासर के पुत्र आल्हा–ऊदल ने कई साल पहले की थी.  

राजा जासर ने खुद अपनी बलि माता के चरणों में दी थी.  

देहावसान के बाद उनके बेटों ने पिता की इच्छा के लिए यह मंदिर बनाया था.  

आज भी मंदिर के आसपास तेंदुआ जैसे खूंखार जानवरों का बसेरा है.  

वर्तमान में यहां बलि को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है.