कैसे कम हो गई इंसानों की उम्र? वजह था ये खूंखार जानवर!

दावा किया गया है कि इंसान की उम्र 200 साल तक हो सकती थी.

लेकिन, डायनासोर की वजह से इंसानों की उम्र घटती चली गई.

ये दावा बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के माइक्रोबायोलॉजिस्ट जोआओ पेड्रो डी मगालेश ने किया है.

बता दें कि उस दौरान यूथेरियन स्तनपायी वंश में खास एन्जाइम होते थे.

ये ऐसे एन्जाइम थे जो पराबैंगनी विकिरण से त्वचा की सुरक्षा करते थे. 

यानी, इनको नौजवान रखने में मदद करते थे.

लेकिन, डायनासोर से खुद के अस्तित्व को बचाने के लिए इनके सामने बड़ी चुनौती थी.

इसके लिए वे जल्दी-जल्दी प्रजनन करने लगे और खास एन्जाइम को खोने लगे.

इसी आधार पर मगालेश का दावा है कि इंसान की उम्र 200 साल हो सकती थी.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें