आत्मा का वजन कितना होता है? डॉक्टर ने किया अजीबोगरीब दावा!

जिस आत्मा को देख नहीं सकते, महसूस नहीं कर सकते...

क्या उसका वजन नाप सकते हैं?

1909 में डॉक्टर डंकनडॉगल ने 4 साथियों संग मिलकर एक प्रयोग किया.

उन्होंने मौत के बेहद करीब जा चुके कुछ मरीज़ों पर ये एक्सपेरिमेंट किया.

मृत्यु से पहले और बाद में 6 मरीजों का वज़न लिया गया.

मरने से पहले और बाद में शरीर के वजन में 21 ग्राम का अंतर था.

21 ग्राम को ही आत्मा का वजन माना गया, जो सभी मरीजों में एक समान था.

मरीजों का वजन अलग-अलग था. मौत के बाद सभी का शरीर 21 ग्राम हल्का हो गया.

दुनिया के तमाम डॉक्टरों ने इस थ्योरी को मानने से इनकार कर दिया था.