अजीबो-गरीब

बीमारी

Rohit Jha/news

बेल्जियम का एक व्यक्ति अजीबो-गरीब बीमारी से पीड़ित है

ये ऑटो-ब्रूअरी सिंड्रोम (एबीएस) नाम की बीमारी है

इस दुर्लभ स्थिति में व्यक्ति के शरीर में शराब जैसी चीज बनती है

ये व्यक्ति एक शराब की भट्टी में काम करता है

जांच करने वाले तीन डॉक्टरों ने पुष्टि की कि वह ABS से पीड़ित है

बेल्जियम के अस्पताल एज सिंट-लुकास की डॉक्टर लिसा फ्लोरिन ने बताया

इस बीमारी में लोगों के शरीर से ऐसा ही अल्कोहल पैदा होता है 

जो अल्कोहल वाले पी जाने वाली शराब में होता है

वे आम तौर पर इसके प्रभाव को कम महसूस करते हैं

उन्होंने कहा कि लोग एबीएस के साथ पैदा नहीं होते हैं

लेकिन जब उन्हें बीमारी होती है तो वो इन हालातों से पीड़ित हो जाते हैं

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें