एवरेस्ट पर जाने वाले बढ़ा रहे हैं चिंता, छोड़ रहे हैं खतरनाक कीटाणु

हर साल एवरेस्ट के पास सैंकड़ों एडवेंचर कैंम्प लगते हैं.

भारी संख्या में पर्वतारोही एवरेस्ट के दक्षिणी ओर से चढ़ने की कोशिश करते हैं.

देखने में आ रहा है कि ऐसे पर्वतारोहियों की संख्या ज्यादा होती है.

वहां पहुंचने वाले पर्वतारोही अपने पीछे खतरनाक सूक्ष्मजीवी छोड़ कर जा रहे हैं.

गर्म माहौल में पनपने वाले ये बैक्टीरिया कठोर वातावरण में जिंदा रह पा रहे हैं.

खास बात यही है कि इनकी प्रतिरोध क्षमता वाले बहुत ही ताकतवर है. 

ये सूक्ष्मजीव ऊंचाई के विपरीत और कठोर वातावरण में भी खत्म नहीं होते हैं.

वे यहां की मिट्टी में सदियों तक सुसुप्त पड़े रह सकते हैं.

इस प्रकार के सूक्ष्मजीव पृथ्वी के बाहर के वातावरण पर भी असर डाल सकते हैं