आसमान में Reverse Gear मार सकता है ये पक्षी!

पक्षियों को अपने अकसर आगे की ओर उड़ते देखा होगा. 

लेकिन क्या आपने कभी किसी पक्षी को पीछे की तरफ उड़ते देखा है? 

आप सभी ने हमिंग बर्ड के बारे में तो सुना ही होगा.

यह एकमात्र ऐसी पक्षी है जो पीछे की तरफ भी उड़ सकती है.

दुनिया में हमिंगबर्ड की करीब 350 प्रजातियां मौजूद हैं.

इनमें सबसे छोटी हमिंग बर्ड को बी हमिंगबर्ड कहते हैं.

इसका साइज 5 सेंटीमीटर और वजन 2 ग्राम तक होता है.

वहीं आम हमिंग बर्ड का वजन 4 से 8 ग्राम तक होता है.

इसकी स्पीड अन्य पक्षियों की तुलना में इसे खास बनाती है.