महादेव ने की थी इस प्राचीन मंदिर की स्थापना

योग नगरी ऋषिकेश अपने मंदिरों व घाटों के लिए काफी प्रसिद्ध है.

हर मंदिर का अपना इतिहास, अपना महत्व व अपनी विशेषता है.

इन्ही प्रसिद्ध व प्राचीन मंदिरों में से एक हैं ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट रोड पर स्थित प्राचीन काली मंदिर.

इस मंदिर का इतिहास लगभग 200 वर्ष पुराना है.

यहां मां के 3 रूप में मां काली, मां लक्ष्मी और मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित है.

पंडित रामसेवक बताते हैं कि मूर्ती की स्थापना कलकत्ता के रहने वाले बहुत बड़े भक्त ने की थी.

उन्हें सभी महादेव के नाम से जानते थे और बंगाली बाबा बुलाया करते थे.

वे इस मूर्ती को कलकत्ता के उस स्थान से लेकर आए थे जहां स्वयं मां काली ने दर्शन दिए थे.

महादेव आदि गुरु शंकराचार्य के शिष्य और मां काली के बहुत बड़े भक्त थे.