शेयर बाजार में इस Penny Stock ने मचाई खलबली

Moneycontrol News August 22,  2024

By Roopali Sharma

 शेयर बाजार (Stock Market) में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को बेहतर माना जाता है

लेकिन इसमें ऐसे कई शेयर हैं, जो शॉर्ट टर्म में ही अपने निवेशकों को मालामाल बनाने वाले साबित हुए हैं

ऐसा ही करोड़पति बनाने वाला पेनी स्‍टॉक है- हुज़ूर मल्‍टी प्रोजेक्‍ट्स. इस मल्‍टीबैगर पेनी स्‍टॉक की कीमत 411 रुपये हो चुकी है

 इस शेयर में तेजी देखी जा रही है यह शेयर NSE पर 2.30 फीसदी की तेजी के साथ 409.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था

हुजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स का शेयर 21 अगस्त को उछाल के साथ खुला और 3% उछलकर 414 रुपये के स्तर पर पहुंच गया

इस शेयर का 52-वीक हाई 454 रुपये है, जबकि 52-वीक लो 115 रुपये है. कंपनी का वर्तमान मार्केट कैपिटलाइजेशन 789.90 करोड़ रुपये है

इस तेजी की वजह कंपनी को महाराष्ट्र स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से मिला एक ऑर्डर है

हुज़ूर मल्‍टी प्रोजेक्‍ट्स शेयर निवेशकों पर लगातार पैसे बरसा रहा है.  पिछले पांच साल साल में 27,535 फीसदी रिटर्न दिया है

एक साल में इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक की कीमत में 213 फीसदी का उछाल आ चुका है. पिछले एक महीने में यह यह शेयर 20 फीसदी उछला है