बीमारी में पति ने छोड़ा, फिर भी बनीं IAS
ये कहानी हरियाणा की प्रीति बेनीवाल की हैं.
डुपेडी गांव की प्रीति ने प्राथमिक शिक्षा गांव फफदाना से ली.
पानीपत से 10वीं 12वीं, इसराना कॉलेज से बीटेक व एमटेक किया.
पहले ग्रामीण बैंक में क्लर्क बनीं फिर FCI में असिस्टेंट जनरल II के पद रहीं.
एफसीआई में नौकरी के दौरान एग्जाम देने जाते हुए पटरी पर गिरीं.
ट्रेन गुजरने से घायल हो गईं. 14 सर्जरी की हुईं.
1 साल बिस्तर पर रहीं, पति व ससुराल वालों ने छोड़ दिया.
हिम्मत से काम लेती रहीं, दो बार UPSC परीक्षा में असफल रहीं.
2020 में 754 रैंक हासिल कर प्रीति बेनीवाल आईएएस बन गईं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें