IAS को जबरन रिटायरमेंट पर मिलने वाली सुविधाएं?
हाल ही में केंद्र सरकार ने एक IAS ऑफिसर को जबरन रिटायरमेंट दिया है.
इस IAS ऑफिसर का नाम रिंकू दुग्गा है.
इन पर कुत्ते को घुमाने के लिए दिल्ली में एथलिटों से एक स्टेडियम को खाली कराने का आरोप था.
इस खबर के वायरल होने के बाद केंद्र सरकार ने दिल्ली से बाहर ट्रांसफर कर दिया था.
IAS रिंकू दुग्गा 1994 बैच के AGMUT कैडर की ऑफिसर हैं.
वर्तमान में वह अरुणाचल प्रदेश में इंडिजिनियस अफेयर की प्रिंसिपल सेक्रेटरी थीं.
दुग्गा को मौलिक नियम (FR) 56 (J) के तहत जबरन रिटायरमेंट दिया गया है.
इस नियम के तहत सरकार के पास किसी भी सरकारी कर्मचारी को सेवानिवृत्त करने का अधिकार है.
जबरन रिटायरमेंट पर नोटिस और तीन महीने के वेतन-भत्ते भी दिए जाते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें