IndusInd Bank में नज़र आया बुलिश, दिया टारगेट प्राइस 

Moneycontrol News April 27, 2024

By Roopali Sharma

देश में कई ऐसे बैंक हैं, जिनके शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. इसमें से कई सरकारी और कई प्राइवेट बैंक भी शामिल है

वहीं प्राइवेट सेक्टर के बैंक इंडसइंड बैंक के शेयर में काफी वक्त से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है

पिछले कुछ महीने से शेयर में दबाव भी देखा गया है. इस बीच ब्रोकरेज हाउस की तरफ से भी शेयर में BUY रेटिंग दी गई है

26 अप्रैल को बैंक का शेयर 46.10 रुपये (3.08%) की गिरावट के साथ 1450 रुपये के भाव पर बंद हुआ

इसके साथ ही शेयर ने पिछले 1 महीने में 5.45% का निगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं पिछले 6 महीने में शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है

अगर एक साल की बात की जाए तो शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में 26.67% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है

शेयर का NSE पर 52 वीक हाई 1694.50 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 1065.35 रुपये रहा है

ब्रोकरेज ने बैंक को खरीदने की सलाह देते हुए इस पर 2000 रुपये का टारगेट दिया है

IndusInd Bank  ने मार्च 2024 में INR 23.5 बिलियन का मुनाफा दर्ज किया